कोटद्वार, नवम्बर 6 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर जानकीनगर में आयोजित तीन दिवसीय प्रारंभिक वर्ग का गुरुवार को समापन हो गया है। वर्ग के दौरान स्वयंसेवकों को चरित्र निर्माण, व्यक्ति निर्माण, राष्ट्र निर्माण, योगासन, दंड प्रशिक्षण अनुशासन व पंच परिवर्तन सहित मूलभूत विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में क्षेत्र के 98 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। बौद्धिक सत्र में प्रांत धर्म जागरण प्रमुख नारायण ने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित और मजबूत करके राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाना है। इसका लक्ष्य अनुशासन और चरित्र निर्माण के माध्यम से राष्ट्र प्रथम की भावना को बढ़ावा देना और समाज को राष्ट्र निर्माण में जोड़ना है। इसके अतिरिक्त संघ समाज सेवा, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण और विभिन्न क्षेत्...