बागपत, सितम्बर 29 -- बागपत की जैन धर्मशाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में रविवार को पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन का शुभारंभ जैन धर्मशाला से हुआ। नगर संचालक राजकुमार ने बताया कि पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गों यमुना रोड, मुख्य बाजार, गांधी बाजार, शौकत मार्केट, होली चौक, राष्ट्र वंदना चौक व बड़ौत रोड से होते हुए पुनः उद्गम स्थल पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवकों ने अनुशासित पंक्तियों में परंपरागत गणवेश के साथ भाग लिया। पथ संचलन में प्रांत करवा शिवकुमार, जिला संचालक गजेंद्र, नगर संचालक प्रकाश राणा, जिला प्रचारक अनुज व बागपत विधायक योगेश धामा सहित अनेक प्रमुख लोग शामिल हुए। इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति व अनुशासन का परिचय देते हुए स्वयंसेवकों ने नगरवासियों को सामाजिक समरसता, राष्ट्र निर्माण और नैतिक मूल्यों के प्रत...