टिहरी, अक्टूबर 19 -- छोटी दीपावली पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय में हवन पूजन किया गया। उन्होंने सुख,समृद्धि और मानव कल्याण के लिए हवन में आहुति डालकर लक्ष्मी पूजन किया। दूसरी,ओर भाजपा कार्यालय में भी दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। रविवार को माधव कुंज स्थित आरएसएस कार्यालय में दीपावली के उपलक्ष्य में पंडित सीताराम भट्ट ने हवन पूजन कार्यक्रम को संपन्न कराया। स्वयंसेवकों ने हवन में आहुति डालकर सुख,समृद्धि की कामना की। इसके बाद स्वयंसेवकों ने मिष्ठान वितरण किया। आरएसएस के विभाग प्रचारक अजय कुमार ने स्वयंसेवकों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने त्योहारों को पारंपरिक तरीके से भव्य स्वरूप में मनाना चाहिए। कहा कि दीपावली पर स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर भारत की गौरवशाली...