सासाराम, सितम्बर 29 -- सासाराम, नगर संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सासाराम नगर में श्री विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री साईं उत्सव मंडप महावीर स्थान के परिसर में हुआ। मुख्य अतिथि अंजनी सिन्हा व बौद्धिककर्ता के रूप में नगर संपर्क प्रमुख गोपाल पांडेय उपस्थित रहे। उन्होंने संघ के गौरवशाली 100 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए समाज में संघ की रचनात्मक व राष्ट्रनिर्माण में योगदान की भूमिका को रेखांकित किया। बताया कि संघ ने सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा है और समाज में संगठन, संस्कार एवं सेवा की धारा प्रवाहित की है। उन्होंने संघ द्वारा चलाए जा रहे पंच प्रमुख परिवर्तनों का भी उल्लेख किया। कहा सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन व स्वदेशी जीवनशैली के...