मुरादाबाद, सितम्बर 7 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार को मुंडो कॉलोनी स्थित रेल बसेरा भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन संघ के नेता विपुल अग्रवाल, मुदित अग्रवाल और आशुतोष अग्रवाल की देखरेख में हुआ। इसमें प्राइम हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. आकिब, डॉ. मंजू नेगी, डॉ. गौरव, विकास बेदी, कौशल और ऋतिक ने मरीजों की जांच की और उन्हें मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराईं। पहली बार मुंडो कॉलोनी में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 200 रोगियों का परीक्षण किया गया। इस दौरान विपुल अग्रवाल ने बताया कि गरीब बस्तियों में ऐसे शिविर लगातार आयोजित कर जरूरतमंदों को राहत दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...