लातेहार, दिसम्बर 25 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिला स्तरीय सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग शिविर बालूमाथ स्थित दुन सेंट्रल एजुकेशन एकेडमी परिसर में प्रारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन संघ के पलामू विभाग संचालक जानकी नंदन राणा, समाजसेवी संजीव कुमार सिन्हा एवं विद्यालय प्रबंधक लाल राघवेंद्र नाथ शाहदेव ने संयुक्त रूप से भारत माता, डॉ. हेडगेवार एवं डॉ. गोलवलकर के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। विभाग संचालक जानकी नंदन राणा ने बताया कि इस शिविर में लातेहार जिले के करीब सौ छात्र भाग ले रहे हैं। शिविर के दौरान छात्रों को बौद्धिक,शारीरिक एवं सामाजिक विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। संघ के अनुशासन एवं नियमों के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित होंगे। संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि वर्ष 1972 के बाद बालूमाथ में पहली बार संघ के बैनर तले इस प्रका...