फरीदाबाद, अक्टूबर 5 -- बल्लभगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर विजयादशमी का विशेष उत्सव अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ व सेक्टर-2 के अमेजिंग पार्क में मनाया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में संघ के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में, बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक तथा समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर अग्रवाल कॉलेज में अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष देवेंदर गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति में शिक्षा, अनुशासन और संस्कारों का विशेष महत्व होता है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में ये सभी गुण भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं। कार्यक्र्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संघ के विभाग संघचालक डॉ. अरविंद सूद ने कहा कि सेवा, समर्पण, समरसता और राष्ट्रनिष्ठा संघ...