कन्नौज, अक्टूबर 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कस्बा सौरिख में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड सौरिख ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ऋषि भूमि इण्टर कालेज के प्रांगण में पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आरएसएस का पथ संचलन नगर के मुख्य मार्गों संजय नगर, सुभाषनगर, सदर बाजार, थाना रोड, नादेमऊ चौराहा, सौरिख बिधूना रोड, लोहिया नगर, कुम्हरमंडी, सकरावा रोड से होकर स्वयं सेवकों ने पथ संचलन किया। नगर पथ संचलन कर रहे स्वयंसेवकों पर जगह-जगह नगर वासियों ने पुष्प वर्षा की। जिला पर्यावरण प्रमुख स्वदेशजी ने आरएसएस के पंच सिद्धांत को बताया एवं सभी को प्रेरित करने एवं घर-घर जनसंपर्क के द्वारा प्रसार करने को कहा। आयोजित कार्यक्रम में जिला संघचालक विघ्ननेश चंद्र वर्मा, तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, सह जिला प्रचारक धनंजय आनंद, गौ सेवा प्...