सोनभद्र, दिसम्बर 21 -- ओबरा,हिंदुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्थानीय कोठारी बंधु शाखा के सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के प्रांगण में सकल हिंदू समाज के जागरण को लेकर हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला प्रचारक आलोक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ एकता, बिष्णु देव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ओबरा जिला प्रचारक आलोक ने सभी कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि धर्मांतरण के गतिविधियों पर ध्यान रखते हुए सकल हिंदू समाज को एकत्रित करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि सकल हिन्दू समाज को एकत्रित करके ही धर्मांतरण को रोका जा सकता है। उन्होंने सभी लोगों से मिलकर सकल हिन्दू समाज को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षता कर रहे इं. पंकज गौतम ने कहा कि हिंदू समाज को ए...