शाहजहांपुर, मार्च 10 -- पुवायां। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रंगों के पावन त्योहार होली के उपलक्ष्य में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कार्यालय पर किया गया। नगर प्रचार प्रमुख राजीव शर्मा के संयोजन में संघ के प्रचार विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन पदाधिकारियों में जिला संघचालक गोपीनाथ अग्निहोत्री, विभाग प्रचार प्रमुख नरेंद्र शुक्ला, जिला प्रचार प्रमुख राजा भैया, जिला कार्यवाह अमित भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत कवियों, साहित्यकारों का अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देखकर अभिनंदन किया गया। ओज के सशक्त हस्ताक्षर कवि रामबाबू शुक्ला, लोकगीतकार तेजपाल जोशी, कवि प्रदीप पाण्डेय व्योम, राष्ट्रवादी कवि और साहित्यकार डॉ.प्रदीप वैरागी, कवि अरविन्द पण्डित रचनाएं प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर कार्यक्रम के उपरांत जिला संघ च...