वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जगतगंज स्थित बाबू जगत सिंह कोठी में शुक्रवार को मातृभूमि सेवा संस्था की तरफ से सातवां वार्षिक क्रांतिकारी पंचांग-2026 का लोकार्पण हुआ। मुख्य अतिथि पद्मभूषण राम बहादुर राय ने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि इतिहास वर्तमान को अतीत से जोड़ता है और भविष्य की दृष्टि देता है। अब वक्त आ गया है कि बाबू जगत सिंह की कोठी को राष्ट्रीय स्मारक बनाया जाए। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम के गायन के साथ किया गया। पद्मभूषण राम बहादुर राय ने कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमें उन अनाम क्रांतिकारियों को खोजना चाहिए। आज बाबू जगत सिंह का इतिहास हमारे सामने है। उन्होंने कहा कि आज बिना सरकारी सहायता से शोध कार्य संचालित करना प्रशंसनीय कार...