मुंगेर, जुलाई 23 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि केंद्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली के तत्वावधान में पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित 54वां केंद्रीय विद्यालय संगठन, राष्ट्रीय स्पोर्ट्स मीट 2025 में केंद्रीय विद्यालय पटना संभाग के केंद्रीय विद्यालय जमालपुर के खिलाड़ियों ने दबदबा रहा। केवी जमालपुर के खिलाड़ियों ने हैंडबॉल प्रतिस्पर्धा के फाइनल में बाजी मारी। तथा विजेता ट्रॉफी लेकर जमालपुर पहुंचे हैं। विजेता ट्रॉफी के साथ जमालपुर पहुंचने पर विद्यालय परिवार सदस्यों व पदाधिकारियों सहित खेल प्रेमियों ने जमालपुर स्टेशन पर भव्य स्वागत किया। ढोल, ताशा और नगाड़ा के साथ खिलाड़ी नाचते-झुमते विद्यालय पहुंचे, जहां केवी जमालपुर विद्यालय के प्राचार्य संतोष चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को फूल-मालाएं पहनकार हौसला बुलंद की, तथा बधाई दी। इस बावत प्राचार्य संतो...