गुड़गांव, जून 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर 65 स्थित प्रज्ञानम स्कूल में रविवार से सात दिवसीय अंडर-9 आयु वर्ग की राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता शुरू हो गई। इसमें देश के 27 राज्यों से 491 खिलाड़ी भाग ले रहे। इसमें 318 लड़के और 173 लड़कियां हैं। खिलाड़ियों के बीच पहले शतरंज की चाल कर रोमांचक मुकाबले शुरू हुए। ऑल इंडिया चैस फेडरेशन के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के चेयरमैन नरेश शर्मा ने बताया कि 15 से 21 जून तक चलने वाली 38वीं लड़के और लड़कियों की अंडर-9 आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बीच मुकाबले शुरू हो गए। इस प्रतियोगिता में कुल 11 राउंड खेले जाएंगे। लड़के और लड़कियों में 2.50-2.50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रथम 20-20 खिलाड़ियों में वितरित की ...