देवघर, जून 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। कुंडा स्थित मैस्टिफ होटल मेधा प्लाजा के सभागार में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन के तहत जिला,प्रखंड, नगर एवं मंडल अध्यक्षों तथा जिला,प्रखंड एवं नगर पर्यवेक्षकों की एक विशेष बैठक जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यसमिति के स्थाई सदस्य एवं झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के. राजू, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव तथा झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी शामिल हुए। प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के कार्यों तथा कार्यक्रमों की समीक्षा सभी सदस्यों से बारी-बारी गहन रूप से की। पार्टी द्वारा चल रहे संगठन सृजन तथा अभियान कार्यक्रम के संदर्भ में ग्रास रूट तक की ...