फतेहपुर, नवम्बर 17 -- फतेहपुर। कुशल प्रबंधन, शैक्षिक गुणवत्ता 10वीं व 12वीं परीक्षा में शत-प्रतिशत् परिणाम देने, बेहतर मूलभूत सुविधाओं के संचालन, चेतना पर आधारित शिक्षा के सफल क्रियान्वयन आदि बिंदुओं के आधार पर शहर के महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 3.5 लाख रुपये का नगद पुरस्कार मिला। सोमवार को वापस आई टीम का विद्यालय में जोरदारी के साथ स्वागत किया गया। महर्षि राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन 11 से 13 नवम्बर तक भोपाल में हुआ। जिसमें महर्षि विद्या मन्दिर विद्यालय समूह द्वारा संचालित 17 राज्यों के 225 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। सीबीएसई बोर्ड से संचालित महर्षि विद्या मन्दिर विद्यालय समूह के अध्यक्ष ब्रम्हचारी डॉ गिरीश चन्द्र वर्मा एवं निदेशक मण्डल की उपस्थिति में दोआबा के प्रधानाचार्य प्रमोद ...