मेरठ, नवम्बर 27 -- मवाना। एएस इंटर कॉलेज में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में 76 किलो भार वर्ग में उत्तर प्रदेश से गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली अंग्रेजी माध्यम की इतिशा चौधरी का बुधवार को कॉलेज में सम्मानित किया। इतिशा चौधरी एवं पिता आकाशदीप सिंह को 71 हजार रुपये, गोल्ड मेडल व प्रतीक चिह्न देखकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. कुलदीप उज्ज्वल, कोषाध्यक्ष कुश्ती महासंघ डॉ. एसपी देशवाल का मुख्य द्वार पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समस्त अतिथियों को नगर पालिका के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी एवं प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह ने स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, बुके भेंट कर सम्मानित किया। स्वर्ण पदक विजेता इतिशा चौधरी को दीवान मुबारकपुर ने 15 हजार रुपये, वीर सिंह लटूर ...