बलिया, नवम्बर 25 -- बलिया। विद्या विंस की ओर से जिले में रोजगार उपलब्ध कराने और स्थानीय स्तर पर नियोक्ता उम्मीदवार को जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई 'बलिया रोजगार सेवा' ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। अब इस सेवा का विस्तार पूरे देश में कर दिया गया है और इसका नाम बदलकर भारत रोजगार सेवा रखा गया है। बलिया रोजगार सेवा ने अपने क्षेत्र में युवाओं और नियोक्ताओं के बीच एक विश्वसनीय सेतु के रूप में काम किया है। इसी माडल को सफल देखते हुए इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने का निर्णय लिया गया। यह जानकारी संस्थापक तरूण कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि इससे देश भर के युवाओं को लाभ होगा। भारत रोजगार सेवा का उद्देश्य रोजगार प्रक्रिया को सरल, तेज और सहज बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...