मुंगेर, दिसम्बर 19 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय की 11 सदस्यीय एनएसएस की टीम का चयन राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत अंतर-राज्यीय ग्राम सर्वेक्षण एवं शोध कार्य के लिए किया गया है। यह टीम जनवरी 2026 से शुरू होने वाले आवासीय सर्वेक्षण में भाग लेकर बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी, जो विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। राष्ट्रीय स्तर पर मुंगेर विवि को मिली बड़ी जिम्मेदारी: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय, पटना के निर्देश पर राष्ट्रीय जल-जीवन मिशन के तहत अंतर-राज्यीय ग्राम सर्वेक्षण कराया जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि, बिहार राज्य से केवल मुंगेर विश्वविद्यालय की 11 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है, जो शोध एवं सर्वेक्षण कार्य में योगदान देगी। कार्यक्रम पदाधि...