समस्तीपुर, जून 1 -- जिले की महिला फुटबॉलरों ने अपनी प्रतिभा से सूबे का नाम रोशन किया है। इनका कहना है कि बेहतर माहौल और अलग मैदान मिले तो ढेर सारा पुस्कार और सम्मान अर्जित कर सकती हैं। इनकी मुख्य समस्या बेहतर मैदान और कोचिंग नहीं मिलना है। शहर का एकमात्र पटेल मैदान खेलने लायक नहीं रहा है। मैदान पर हरी घास कहीं नहीं दिखाई देती है। लड़कियां मैदान में अभ्यास के लिए उतरती हैं तो वहां पहले से दौड़ लगा रहे लड़कों के कारण असहज हो जाती हैं। पटेल मैदान स्टेडियम में चेंजिंग रूम तक नहीं है। इससे इन्हें जर्सी बदलने में परेशानी होती है। स्टेडियम के शौचालय में भी ताला जड़ दिया गया है। जिले के फुटबॉलर हर साल मेडल लाते हैं। पिछले दो-तीन वर्षों में समस्तीपुर जिला मुख्यालय के साथ-साथ दलसिंहसराय, रोसड़ा व पटोरी अनुमंडल की महिला फुटबॉलर ने भी राष्ट्रीय स्तर ...