आगरा, दिसम्बर 15 -- परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर ताजनगरी का मान बढ़ाया है। सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन (सीईई) के विप्रो अर्थियन पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के तहत दो हजार प्रोजेक्ट में प्राथमिक विद्यालय विदरपुर के बच्चों का प्रोजेक्ट चिह्नित हुआ है। पांच बच्चे अपनी शिक्षिका के साथ बेंगलुरु में सम्मानित होंगे। पहली बार हवाई जहाज की यात्रा करेंगे। स्कूल की शिक्षिका रिजवाना की देखरेख में छात्र सुखीवर, मयंक, रोहित और छात्रा सपना व भारती ने जैव विविधता एवं सस्टेनेबिलिटी विषय पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन लखनऊ को भेजी थी। इसे राष्ट्रीय स्तर पर मूल्याकंन के लिए बेंगलुरु भेजा था। यहां प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर पर चुना गया। सम्मान समारोह व कार्यशाला के लिए विप्रो फाउंडेशन की ओर से शिक्षिका व पांचों बच्चो...