रामपुर, जनवरी 31 -- उप शिक्षा निदेशक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम रानी टम्टा ने प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु चयनित छात्रा पायल और सोनम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। क्रिकेट खिलाड़ी पायल स्वार के पीपलसाना गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय और सोनम स्वार के खरदिया गांव के केशव इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। दोनों छात्राओं को 3 फरवरी से 7 फरवरी तक स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता में पंचकूला हरियाणा में प्रदेशीय कोच नीति सिंह और टीम मैनेजर अनुराग मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिभाग करेगी। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सक्सैना, मोहम्मद सलीम मियां, मदनलाल वर्मा, पी एल निरंकारी, स्वदीप कनौजिया, राजें...