प्रयागराज, नवम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय अपना 27वां स्थापना दिवस दो नवंबर को धूमधाम से मनाएगा। आयोजन विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में सुबह 10:30 बजे से किया जाएगा, जिसमें कई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रो. प्रदीप साहनी, पूर्व आचार्य, लोक प्रशासन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली होंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौर, पूर्व कैबिनेट मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार तथा सारस्वत अतिथि सुदेश शर्मा, निदेशक, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, होंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. सत्यकाम करेंगे। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि यह स्थापना दिवस समारोह विश्वविद्यालय की अब तक की उपलब्धियों का प्रतीक होगा। वर्ष 2025 विश...