बदायूं, अगस्त 30 -- केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि खेल हमें अनुशासन व टीम भावना सिखाते हैं एवं आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। हमारे यहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर बदायूं का नाम चमकाया है। उन्होंने युवाओं से खेल को जीवन का हिस्सा बनाकर स्वस्थ तन व स्वस्थ मन बनाने के लिए कहा। केंद्रींय राज्यमंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों ने विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस व राष्ट्रीय खेल दिवस पर बहेड़ी स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने किया। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आगामी सांसद खेल प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों के पंजीकरण के लिए पोर्टल का लांच किया ग...