मेरठ, नवम्बर 3 -- मवाना। एएस इंटर कॉलेज की अंग्रेजी माध्यम की कक्षा 11 की छात्रा इतिशा चौधरी ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत पांच दिवसीय 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी फ्री-स्टाइल अंडर 19 कुश्ती प्रतियोगिता में 76 किलो भार में हरियाणा की सारिका को चित कर स्वर्ण जीता। प्रदेश स्तर से 10 छात्रों तथा 9 छात्रों का चयन हुआ था जिसमें मेरठ मंडल से केवल एएस इंटर कॉलेज की इतिशा चौधरी का चयन हुआ। राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता का शुभारंभ एक नवंबर से आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में चल रही है। इसमें छात्राओं की प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से मात्र एक गोल्ड मेडल इतिशा ने जीतकर उत्तर प्रदेश तथा मेरठ मंडल का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह ने इतिशा चौधरी एवं पिता आकाशदीप एवं माता अमृता को फोन पर बधाई दी। उसके साथ-साथ मुख्य विका...