चतरा, नवम्बर 23 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। हैदराबाद में महिला अभिवृद्धि सोसायटी द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर धनखेरी सीएलएफ को द्वितीय पुरस्कार मिला है। इस सफलता पर पूरे धनखेरी सीएलएफ की दीदियां उत्साहीत व गौरवान्वित है। पुरस्कार धनखेरी सीएलएफ की सचिव कांति देवी व कोषाध्यक्ष ममता देवी को मिला है। मालूम हो कि धनखेरी आजीविका महिला संकुल स्वंय सहकारी समिति लिमिटेड इटखोरी का गठन 4 दिसम्बर 2018 को हुआ था। जिसमें 3 पंचायतों के 246 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लगभग 3100 महिलाएँ सक्रिय हैं जिनके बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। धनखेरी सीएलएफ को इंटीग्रेटेड वार्षिक योजना, मासिक वित्तीय समीक्षा, बजट-वैरिएंस विश्लेषण, डिजिटल मॉनिटरिंग ऑनलाइन डीसीबी लोकोस इंट्री शत प्रतिशत ऋण भुगतान जैसे उत्कृष्ट वित्...