चतरा, नवम्बर 18 -- इटखोरी प्रतिनिधि राष्ट्रीय स्तर पर एनसीइआरटी के द्वारा डिजिटल आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा में साई इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल इटखोरी के पांच बच्चों ने बाजी मारी है। परीक्षा में पूछे गए पश्नों का हल करने हेतु विद्यालय के शिक्षकों नें बच्चों को टिप्स दिया था। उत्तीर्ण छात्रों ने विविएम प्रथम स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण कर द्वितीय व फाइनल लेबल की तैयारी में लग गए। उत्तीर्ण बच्चों का नाम पीहू कुमारी रिधिमा कुमारी आदर्श सिंह आयुष कुमार व नूपुर सिंह का नाम शामिल है। उत्तीर्ण बच्चों को विद्यालय के प्रचार्या एचजी तिवारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके भविष्य की मंगलकामना देते हुए लेबल 2 की तैयारी करने का दिशा निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...