बेगुसराय, अगस्त 24 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा के ऊर्जावान छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर के खेल में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। बच्चों ने सफलता हासिल कर अपने विद्यालय और परिवार का नाम रौशन किया। आयोजित सम्मान समारोह में प्राचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर खेल में विजयी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित 54वीं राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में ताइक्वांडो में कक्षा सातवीं के छात्र पीयूष और कक्षा छठी की छात्रा राखी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साथ ही, अंडर-14 बालक वर्ग की टीम ने बंगलोर में छात्र विवेक सहित कबड्डी टीम ने कांस्य पदक प्राप्त कर पूरे पटना संभाग के साथ विद्यालय का भी नाम रौशन किया। प्रभा...