लखनऊ, नवम्बर 16 -- भारत विकास परिषद्, अवध प्रान्त उत्तर मध्य क्षेत्र-2 की क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को हुआ। भागीदारी भवन में हुई प्रतियोगिता में प्रान्त स्तर से चयनित विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में ब्रह्मावर्त प्रान्त कानपुर से एस जी एम इंटरनेशनल स्कूल कानपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर आगामी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगीता के लिए चयनित हुई। चयनित टीम आगामी राष्ट्रीय स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता जो अगले महीने ग्वालियर में होना है। उसमें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता में प्रान्तीय अध्यक्ष देवेन्द्र स्वरूप शुक्ल ने कहा कि अवध प्रान्त के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि उसे इस आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि बच्चों ने यहां तक पहुँचने के लिए शाखा स्त...