शाहजहांपुर, मार्च 7 -- शाहजहांपुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इंस्पायर अवाॅर्ड योजना के परिणाम घोषित कर चयनित छात्रों की सूची जारी की गई। इसमें जनपद से विकास क्षेत्र बण्डा के परिषदीय विद्यालयों से तीन छात्रों का चयन किया गया। छात्रों के चयन होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने खुशी जताई। बंडा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिलिन्दपुर कुरसंडा के कक्षा आठ का नदीम वारिस, संविलियन विद्यालय इंदलपुर की कक्षा आठ की छात्रा अंजू देवी तथा संविलियन विद्यालय बालेमऊ की कक्षा सात की छात्रा शालिनी को राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान व नवाचार आधारित इस प्रतियोगिता में विजेताओं के रूप में शामिल किया गया है। इस अवसर पर बण्डा ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त एआरपी व शिक्षकों ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभक...