रामगढ़, जुलाई 3 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। किशनगंज बिहार में 29 जून को एसएसएफ के बैनर तले होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय तिलावत-ए-क़ुरआन प्रतियोगिता में 17 राज्य के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें पहले स्थान पर केरल, दूसरे स्थान पर कर्नाटक और तीसरे स्थान पर झारखंड मदरसा अहले सुन्नत नूरुल इस्लाम के शिक्षक और ख़िदमत ए इंसानियत फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी क़ारी मुनव्वर सैफी ने बताया कि 17 राज्यों में झारखंड आठवें पायदान पर रहा। झारखंड से आठ बच्चों ने भाग लिया था। जिसमें से चार बच्चे रामगढ़ बरकाकाना अंतरंग मदरसा अहले सुन्नत नूरुल इस्लाम अंसारा आबाद दुर्गी के छात्र शामिल थे। जिसमें हाफ़िज़ तनज़ीम रज़ा ने सब से अच्छा प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से झारखंड तीसरे स्थान पर आया। इस कामयाबी की वजह से मदरसा अहले सुन्नत नूरुल इस्लाम दुर्गी और पूरे क्षेत्र में हर्ष ...