बरेली, नवम्बर 26 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे ग्राउंड में एनआईएस कोच अजय कश्यप से प्रशिक्षण ले रहे रोहित भदौरिया और मोहित शर्मा राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रयागराज में आयोजित प्रदेशीय विद्यालय प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर हरियाणा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। रोहित ने 800 मीटर दौड़ में 1:54 मिनट का समय निकालकर अपनी जगह बनाई, जबकि मोहित ने 400 मीटर हर्डल और 110 मीटर हर्डल दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर क्वालीफाई किया। किसान परिवार से आने वाले रोहित के लिए यह उपलब्धि प्रेरणादायी है, वहीं मजदूर परिवार के मोहित के भाई ने उन्हें खेल के माध्यम से बेहतर भविष्य दिलाने की दिशा में अग्रसर किया है। तीन बार के नेशनल प्रतिभागी मोहित इस बार पदक को लेकर आश्वस्त ह...