बुलंदशहर, जनवरी 25 -- जेपी विद्या मंदिर के खिलाड़ियों ने सब - जूनियर अंडर 14 बालक वर्ग योगासन दीघा पश्चिम बंगाल में तीन पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सीबीएसई के योगासन कोच जेपी विद्या मंदिर के योगाचार्य अंकित कुमार सुराण ने बताया कि 69 वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में देश की 45 संस्थाओं/बोर्ड के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जेपी विद्या मंदिर के 03 छात्र धनंजय प्रताप सिंह, भावांश गौड़ व सजल शर्मा ने प्रतिभाग किया। धनंजय प्रताप सिंह व भावांश गौड़ ने आर्टिस्टिक पेयर में 02 कांस्य पदक प्राप्त किये साथ ही धनंजय प्रताप सिंह ने आर्टिस्टिक सिंगल में भी 01 कांस्य पदक प्राप्त किया। 03 कांस्य पदकों के साथ सीबीएसई की योगासन टीम प्रतियोगिता की द्वितीय रनर-अप रही सजल शर्मा चौथे स्थान पर रहे। वहीं सीबीएसई की ओर से लगातार दूसरी बा...