पूर्णिया, नवम्बर 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया प्रमंडल के लिए गर्व का विषय है कि 69 वें राष्ट्रीय स्कूल ताइक्वांडो गेम्स में जिले से अंडर-17 बालक वर्ग 41 किलोग्राम भार वर्ग में केवल एकमात्र प्रतिभागी के रूप में बाबुल कुमार का चयन हुआ है। बाबुल कुमार, शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया की ताइक्वांडो गतिविधि से जुड़े हुए हैं। वे किलकारी ताइक्वांडो प्रशिक्षक कृष्ण कुमार रावत के मार्गदर्शन में नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षक रावत की देखरेख में बाबुल कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए न केवल जिला स्तर पर बल्कि राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जिसके आधार पर उन्हें बिहार टीम में स्थान मिला है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर स्थित खेलो इंडिया ...