रांची, जनवरी 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। 69वीं राष्ट्रीय स्कूली शतरंज एवं साइक्लिंग (रोड एवं ट्रैक) प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। साइक्लिंग का उद्घाटन विकास नेवरी में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व खेल मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर, विशिष्ट अतिथि ट्रैफिक डीएसपी शिवकुमार, डीएसई बादल राज, सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट एसएस गिल और झारखंड साइक्लिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक ने इसका शुभारंभ किया। पहले दिन साइक्लिंग रोड प्रतियोगिता के अंडर 19 बालक वर्ग की 20 किमी स्पर्धा में राजस्थान के रोहित पूनिया ने स्वर्ण, कर्नाटक के होनपा धर्माटी ने रजत व हनुमंथा हुलकरी ने कांस्य पदक जीता। वहीं, खेलगांव के हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में शतरंज का शुभारंभ संयुक्त सचिव, अखिल भारतीय शतरंज संघ मनीष कुमार ने किया। खेल से राज्य और देश का भी होता है नाम : मिथिलेश मिथ...