अयोध्या, नवम्बर 28 -- अयोध्या। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से एक से छह दिसंबर के बीच उमरिया मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल अंडर- 14 प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए संभावित श्री उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। समापन संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल योगेंद्र कुमार सिंह ने प्रदेश टीम के खिलाड़ियों से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली और अनुभव साझा किया। इस मौके पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने की बात कही। मोहम्मद शकील फुटबॉल प्रशिक्षक ने कहा कि टीम में पदक जीतने की क्षमता है। उत्तर प्रदेश अंडर- 14 बालक टीम में अश्वनी, बृजेश, उज्जेर, आसिफ, रचित, रेहान, अभिनव पटेल सभ...