पाकुड़, नवम्बर 20 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2025-26 में पाकुड़ जिले की प्रतिभाशाली खिलाड़ी जया कुमारी साह ने ताइक्वांडो के बालिका आयु वर्ग 19 (भार वर्ग 49 किग्रा) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। जया ने झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। उपायुक्त मनीष कुमार ने जया को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस गौरवपूर्ण सफलता ने न केवल जिले का नाम रौशन किया है, बल्कि यह उपलब्धि जिले के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। उन्होंने जया के कोच, शिक्षकों और परिवार को भी बधाई दी। जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक ने भी जया कुमारी साह को राष्ट्रीय मंच पर प्राप्त इस सम्मान पर बधाई देते ह...