सिद्धार्थ, नवम्बर 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। स्काउटिंग के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम 19वीं राष्ट्रीय स्काउट और गाइड जंबूरी में जनपद ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। इस आयोजन के लिए जिले से जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार, जिला गाइड कैप्टन अर्चना वर्मा व जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमित कुमार शुक्ल का स्टेट स्टाफ के रूप में चयन किया गया है। जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार ने बताया कि जंबूरी का आयोजन इस वर्ष लखनऊ में 23 से 29 नवंबर तक किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जबकि समापन समारोह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संपन्न होगा। दुनियाभर में संचालित स्काउट-गाइड संगठन का भारतीय रूप भारत स्काउट और गाइड अपने राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली से संचालित होता है। जंबूरी स्काउटिंग जगत का सबस...