रांची, अगस्त 4 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय सैनिक संस्था युवा कमांड प्रदेश कमेटी की ओर से श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर रातू रोड, देवी मंडप रोड के सरोवरनगर सूर्य मंदिर एवं डैम साईड शिवालय में श्रद्धालुओं के बीच दूध, पूजन सामग्री का वितरण किया गया। संस्था की ओर से शिवालयों में पूजा-अर्चना के बाद सभी की सुख-समृद्धि की कामना की गई। कार्यक्रम में प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार पुट्टू, मुन्ना कुमार, रेणुका सिंह, देवेंद्र पाठक, जितेंद्र पांडेय, यतीशचन्द्र, अशोक पाठक, युगल किशोर पांडेय, कुणाल सिन्हा, सरस कुमार, विशम्भर शास्त्री, अंकित राज, शिव शंकर पाठक, उमाकांत मिश्र, दिग्विजय पाठक समेत अन्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...