गाज़ियाबाद, दिसम्बर 15 -- - आकाश नगर में घर-घर जाकर एसआईआर फॉर्म और वोटर कार्ड बनवाने में मदद का लिया संकल्प- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय सैनिक संस्था की गोविंदपुरम मंडल एवं रजापुर ब्लॉक इकाई ने सोमवार को आकाश नगर कॉलोनी में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को नए मतदाता कार्ड बनवाने और एसआईआर क्यों जरूरी है इसकी जानकारी दी गई। गोविंदपुरम मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा के आह्वान पर रजापुर ब्लॉक अध्यक्ष रवि कुमार शाक्य तथा टीम के अन्य सदस्यों ने लोगों को एसआईआर से जुड़े व नए मतदाताओं के लिए फॉर्म छह कैसे भरा जाएगा इसके बारे में बताया। साथ ही आकाश शर्मा व संदीप चौधरी को घर-घर जाकर लोगों के फॉर्म भरने और उन्हें जमा करने की जिम्मेदारी दी गई। वहीं, ब्लॉक संरक्षक ओमपाल सिंह ने टीम के सभी सदस्यों से ज्यादा से ज्यादा युवाओं...