अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- अम्बेडकरनगर। कहा जाता है कि एक के रक्तदान से चार लोगों की जान बच जाती है। इसे समाजसेवी संध्या सिंह ने आत्मसात किया है। अयोध्या में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव में प्रथम बार रक्तदान कर समाज को संदेश दिया कि रक्तदान में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। अयोध्या में रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित 12 से 14 सितंबर तक के तीन दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव में राज्यपाल से सम्मानित संध्या सिंह के साथ संकल्प मानव सेवा संस्था के प्रबंधक सूरज गुप्त, सचिव विकास यादव और विपिन दुबे को राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। सभी ने इस सम्मान को जनपद वासियों को समर्पित किया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...