कौशाम्बी, मार्च 4 -- नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित भवंस मेहता विद्याश्रम में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य और महत्व बताया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ. पवन यादव, विशिष्ट अतिथि डॉ. आनंद कुमार व प्रधानाचार्य प्रो. प्रबोध श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर की। इसके बाद स्वयं सेवकों कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. विवेक कुमार त्रिपाठी ने छात्र और छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रासंगिकता की जानकारी दी। प्राचार्य प्रो. प्रबोध श्रीवास्तव ...