देवरिया, मार्च 6 -- बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बुद्ध पीजी कॉलेज रतसिया कोठी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सप्त दिवसीय शिविर का शुभारंभ बुधवार को हुआ। जिसमें स्वयं सेवकों ने साफ सफाई कर लोगों स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ राकेश रंजन ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली महाविद्यालय से निकल कर ग्राम सुंदरपार महुवा के प्राथमिक विद्यालय व प्राचीन काली मंदिर परिसर की साफ सफाई कर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय शिविर अनुशासन की सीख देता है। एनएसएस शिविर अनुसाशन में रह कर राष्ट्र सेवा को प्रेरित करता है। अनुसाशन ही आदमी को महान बनाता है। ...