देवरिया, फरवरी 18 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरडी बीडी पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ सोमवार को हुआ। शिविरार्थियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। मुख्य नियंता प्रो.सूरज प्रकाश गुप्त ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है। यह एक स्वैच्छिक कार्यक्रम है जिसके ज़रिए छात्रों में समाज सेवा और राष्ट्र सेवा के गुण विकसित किए जाते हैं। समाज शास्त्र विभाग के प्रो अमरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होता है। राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरविन्द कुमार पाण्डेय ने कहा कि स्वस्थ शरीर, स्वच्छ मन तथा सभ्य समाज के निर्माण के स्वयंसेवक वाहक हैं। अध्यक्षता प्रो.दर्शना श्रीवास्तव व संचालन जया शुक्ल ने कि...