चमोली, जून 5 -- राष्ट्रीय सेवा योजना-रोवर्स रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण अभियान चलाया क्रॉसर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया पौधारोपण कर उनके संरक्षण पर जोर दिया गया थराली, संवाददाता विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी चमोली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा रोवर्स-रेंजर्स इकाई के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण अभियान चलाया गया । पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रतिभा आर्य द्वारा सभी छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण विषय पर जानकारी दी गई। उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि लगातार हो रहे वन कटाव व प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है, जो सूखा और बाढ़ जैसी आपदाओं को बढ़ा रही हैं। इन आपदाओं के कारण जानमाल के साथ प्रकृति को भी नुकसान पहुंच रहा है। राष्ट्रीय से...