रांची, जून 21 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। रांची विवि के सौजन्य से राष्ट्रीय सेवा योजना ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन रांची यूनिवर्सिटी कि दीक्षांत मंडप में आयोजित किया। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों, रांची विवि से डीएसडब्ल्यू, एनएसएस समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार तथा विभिन्न कॉलेज के 100 से अधिक छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम में योग शिक्षकों ने छात्रों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम में जेडी नेशनल बीएड कॉलेज अनगड़ा की ओर से 20 विद्यार्थियों ने कॉलेज एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी चुमकी राय के नेतृत्व में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...