जामताड़ा, सितम्बर 25 -- राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर वॉलेंटियर को किया सम्मानित जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-दो द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस गीत से की गई। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के उत्साहवर्धन हेतु बेस्ट वॉलेंटियर मेल का पुरस्कार दिवाकर मांझी और बेस्ट वॉलंटियर फीमेल का पुरस्कार दुलाली कुमारी को प्रदान किया गया। साथ ही वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य वॉलिंटियर्स राहुल कुमार, अमन कुमार, प्रतीक्षा हांसदा, स्नेहा कुमारी और अमन प्रसाद को मेडल देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो कौशल ने एनएसएस दिवस के इतिहास और इसके उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी दी। यह योजना युवाओं के व्यक्तित्व...