बदायूं, सितम्बर 19 -- राजकीय महिला महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के नवीन सत्र के शुभारंभ पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. वंदना ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक शैक्षणिक गतिविधि नहीं है, बल्कि यह छात्राओं में सामाजिक उत्तरदायित्व, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने छात्राओं से समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया। डॉ. अर्चना पाण्डेय, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ.भावना सिंह, डॉ. ऋषभ भारद्वाज मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...