पूर्णिया, सितम्बर 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई- द्वितीय के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का 57 वां स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर अंकिता विश्वकर्मा ने स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं को एनएसएस के उद्देश्य को विस्तार से बताया तथा स्वच्छता के लिए साफ सफाई को व्यवहार में लाने पर बल दिया । एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सीता कुमारी ने एनएसएस दिवस पर विस्तार से बताते हुए कहा कि एनएसएस से छात्राओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। वहीं समाज तथा राष्ट्र को स्वच्छ रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। इस मौके पर अमृता सिंह और सुमी दत्ता ने भी विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरु...