बेगुसराय, दिसम्बर 10 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जीडी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत 10 दिसंबर मंगलवार से हुआ। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र नारायण, राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट एक की अधिकारी डॉ. सहर अफ़रोज़, यूनिट दो के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शशिकांत पांडे, अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार व राजनीति विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र सहनी ने संयुक्त रूप से किया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन स्वयंसेवक सुमित कुमार ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सहर अफ़रोज़ ने किया। मौके पर स्वयंसेवक राजन कुमार, सुमित कुमार, विक्रम राठौड़, प्रिंस केशरी, उज्ज्वल, ...