रुद्रपुर, फरवरी 17 -- नानकमत्ता। श्री गुरूनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान से सात दिवसीय विशेष शिविर के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया। सोमवार को प्रथम सत्र में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने अभिग्रहीत ग्राम सिद्धा नवदिया व शिविर स्थल के प्रांगण में साफ-सफाई की। दूसरे सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय सेवा योजना जिला ऊधम सिंह नगर के जिला समन्वयक धर्मेद्र बसेड़ा, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्रबंधक स. चरनजीत सिंह, विशिष्ट अतिथि डेरा कार सेवा के सेवादार बाबा जसवीर सिंह व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला ने दीप जलाकर शिविर के बौद्धिक सत्र की शुरुआत की। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक किये। धर्मेंद्र बसेड़ा ने स्वयंसेवियों को पर्वतारोहणी संतोष यादव का उदाहरण देते हुए बेटी...